मुंबई। सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब बृहन्नमुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ने उनके खार वेस्ट के अपार्टमेंट को लेकर नोटिस भेज दिया है। बीएमसी ने कहा है कि वह इस फ्लैट की जांच करना चाहती है। बीएमसी के एक अधिकारी ने कहा, म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ऐक्ट के सेक्शन 488 के तहत उन्हें नोटिस भेजा गया है। इसी तरह का नोटिस पूर्व केंद्रीय मंत्री नारायण राणे को भी भेजा गया था। इस कानून के तहत बीएमसी के अधिकारी किसी भी घर में जांच के लिए घुस सकते हैं। हालांकि इससे पहले नोटिस देना जरूरी होता है। राणा के वकील रिजवान मर्चेंट ने कहा कि उन्हें ऐसे किसी नोटिस की जानकारी नहीं थी। उन्होंने कहा, ‘अगर नोटिस जारी किया गया है और किसी तरह की जांच होनी है तो यह केवल ओनर की मौजूदगी में ही हो सकती है। अगर वे घर पर रहेंगे तब देखेंगे कि क्या करना है।’