जयपुर। राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है लेकिन फिर भी पार्टी के कार्यकर्ता अपनी ही पार्टी से ना खुश नजर आ रहे हैं । हालांकि समय-समय पर कार्यकर्ता अपने नेताओं को अपनी नाराजगी भी जताते रहते हैं। मगर पार्टी के नेताओं का कार्यकर्ताओं के ऊपर ध्यान नहीं जा पा रहा है। उधर कांग्रेस सरकार में मुख्यमंत्री बनने के लिए अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच आपसी गुटबाजी भी काफी समय से चल रही है और अब पार्टी के कार्यकर्ता भी काफी नाराज नजर आ रहे हैं। दरअसल राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष खिलाड़ी लाल बैरवा सोमवार को भरतपुर पहुंचे। सर्किट हाउस में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर अपनी भड़ास भी निकाली और अपनी ही सरकार के खिलाफ नाराजगी व्यक्त की।