लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से आज स्कैटिंग गोल्ड मेडल विजेता श्री समर्थ कन्नौजिया और श्री कृतिक कन्नौजिया ने भेंट किया। दोनों खिलाडिय़ों ने राष्ट्रीय स्कैटिंग चैम्पियनशिप मोहाली, चंडीगढ़, पंजाब में अण्डर 7वर्ष में 2 गोल्ड मेडल प्राप्त कर देश और प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। अखिलेश यादव ने दोनों खिलाडिय़ों और उनकी माता श्रीमती चन्द्रप्रभा कन्नौजिया राष्ट्रीय सचिव महिला सभा को बधाई दिया। श्री यादव ने श्री समर्थ और श्री कृतिक को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दोनों प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। उम्मीद है कि भविष्य में वे राष्ट्रीय अन्तर्राष्ट्रीय मंचों पर अपनी प्रतिभा का अच्छा प्रदर्शन करेंगे।