लखनऊ। समाजवादी पार्टी के दो बागी शिवपाल सिंह यादव और आजम खान जल्द ही एक मोर्चे पर साथ आ सकते हैं, यह काफी हद तक साफ हो गया है। पिछले दिनों सीतापुर जेल में जाकर मुलाकात करने वाले शिवपाल यादव ने कहा है कि वह आजम खान के साथ थे, हैं और रहेंगे। बुरे वक्त में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की उपेक्षा से आहत आजम खान के दर्द को इन दिनों सहला रहे शिवपाल ने दिग्गज मुस्लिम नेता की सोच को ईमानदार बताया है। शिवपाल सिंह यादव ने सोमवार को एक वीडियो ट्वीट कर लिखा, ”अच्छी और ईमानदार सोच हमेशा अपने मुकाम पर पहुंचती है। मैं आपके साथ था, हूं और रहूंगा।” इस वीडियो में आजम खान जौहर यूनिवर्सिटी और शिक्षा के लिए किए अपने काम का गुणगान कर रहे हैं। आजम इस पुराने वीडियो में कहते हैं, ”शिक्षा के मैदान में जो मैंने काम किए हैं, वो मैं खुद कहना चाहता हूं कि गुजरे 100 साल में शायद ही गली में रहने वाले किसी शख्स ने किए हों। जो कल भी वहीं रहता था, आज भी वहीं रहता है और आइंदा भी वहीं रहने का इरादा रखता है।”