राज ठाकरे जायेंगे अयोध्या: 5 जून को करेंगे दर्शन

मुंबई। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने मुंबई में राज ठाकरे की तस्वीर के साथ ‘चलो अयोध्या’ को पोस्टर लगा दिए हैं। एमएनएस के कार्यकर्ता लोगों से अपील कर रहे हैं कि 5 जून को वे राज ठाकरे के साथ अयोध्या पहुंचें। पोस्टर में हिंदी में बड़ा-बड़ा ‘जय श्री राम’ लिखा गया है। इसमें लिखा गया है, मैं धर्मांध नहीं मैं भी धर्म अभिमानी। बता दें कि एमएनएस चीफ ने रविवार को कहा था कि मस्जिदों के ऊपर लगे लाउडस्पीकर एक सामाजिक मुद्दा हैं न कि धार्मिक। उन्होंने इन लाउडस्पीकर को हटवाने के लिए 3 मई कि डेडलाइन दे दी है। उन्होंने कहा है कि अगर ये लाउडस्पीकर नहीं हटवाए गए तो 4 मई से दोगुनी आवाज में हनुमान चालीसा बजाया जाएगा।