सीएम योगी ने की शाह से मुलाकात

नयी दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को यहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। आदित्यनाथ, मुख्यमंत्रियों और उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों के संयुक्त सम्मेलन में भाग लेने के लिए राष्ट्रीय राजधानी पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस सम्मेलन को संबोधित किया। गृहमंत्री के कार्यालय की ओर से ट्वीट कर बताया गया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने शाह से मुलाकात की। ट्वीट में एक तस्वीर भी साझा की गई है, जिसमें आदित्यनाथ शाह को “भारत को समझने की शर्तें” नामक पुस्तक भेंट कर रहे हैं, जो सूर्यकान्त बाली ने लिखी है।