डेस्क। पंजाब के पटियाला जिले में शुक्रवार को अस्थायी रूप से बंद की गई मोबाइल इंटरनेट सेवा को फिर से बहाल कर दिया गया है। दक्षिणपंथी हिंदू समूह शिवसेना (बाल ठाकरे) और खालिस्तानी समर्थक कार्यकर्ताओं के बीच झड़प के एक दिन बाद शनिवार सुबह मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई थी। मोबाइल इंटरनेट सर्विस को शनिवार शाम 6 बजे तक बंद रखा जाना था। पंजाब के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के नेता भगवंत मान ने दो ग्रुपों में हुई झडक़ के बाद शनिवार को पुलिस के तीन सीनियर अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी कर दिया। जिन तीन पुलिस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है उसमें पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) पटियाला रेंज, राकेश अग्रवाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नानक सिंह (एसएसपी) पटियाला और पुलिस अधीक्षक (एसपी) हरपाल सिंह शामिल हैं।