मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भारतीय जनता पार्टी और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने दोनों पार्टियों के हिंदुत्व को फर्जी बताया है। उन्होंने शिवसेना से भाजपा और मनसे का सामना आक्रामक तरीके से करने के लिए कहा है। उद्धव ने शुक्रवार को शिवसेना प्रवक्ताओं के साथ बैठक की थी। फिलहाल, राज्य सरकार बृह्नमुंबई महानगर पालिका में भ्रष्टाचार के आरोप और मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने जैसे मुद्दों के चलते चुनौतियों का सामना कर रही है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, उद्धव ने मनसे प्रमुख से सवाल किया है कि जब बाबरी मस्जिद को गिराया जा रहा था, तब वह कहां थे। इससे पहले भी उद्धनव ने कहा था कि राज की पार्टी और भाजपा बाबरी मस्जिद विध्वंस के समय छिप गई थी। सीएम ठाकरे ने विपक्ष को ‘नियो हिंदू’ बताया है। पार्टी नेता संजय राउत ने कहा, ‘हमें आक्रामक होकर विपक्ष का सामना करने और ईडी, सीबीआई जैसी केंद्रीय एजेंसियों के मामलों या कार्रवाई में नहीं फंसने के लिए कहा गया है।’ इस दौरान राउत ने एक बार फिर हिंदू ओवैसी का मुद्दा उठाया है।