कश्मीर में ईद को लेकर बाजार हुए गुलजार

श्रीनगर। कश्मीर में अगले सप्ताह आने वाली ईद-उल-फितर की तैयारियों के बीच शनिवार को बाजार गुलजार दिखे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने कहा कि बेकरी की दुकानों, मटन की दुकानों, चिकन विक्रेताओं, रेडीमेड कपड़ों और क्रॉकरी की दुकानों पर ग्राहकों की अच्छी-खासी भीड़ देखी गई। पहले के विपरीत, शहर के लाल चौक में यातायात की आवाजाही बहुत अच्छी तरह से प्रबंधित की गई थी, लेकिन ईद की खरीदारी की भीड़ के कारण शहर के अन्य क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर यातायात जाम देखा गया। स्थानीय व्यापारियों ने कहा कि दो साल बंद रहने के बाद इस बार ईद के मौके पर बाजार गुलजार हैं। हालांकि कारोबार कोरोना वायरस महामारी से पूर्व 2019 की तुलना में कम है। व्यवसायी शाहिद खान ने कहा, ‘लोग खरीदारी तो कर रहे हैं लेकिन वैसी नहीं जैसी कोविड-19 से पहले हुआ करती थी। हम पिछले तीन वर्षों से लॉकडाउन की स्थिति में हैं। एक बेकरी और कन्फेक्शनरी चेन के मालिक इरफान भट ने कहा कि बिक्री पिछले साल की तुलना में बेहतर है। उन्होंने कहा, “मुझे उम्मीद है कि यह आर्थिक सुधार का संकेत है। हालांकि, ईद की पूर्व संध्या पर सभी सामानों की कीमतों में काफी वृद्धि होने से लोग नाखुश हैं। इंदिरा नगर निवासी आसिफ भट ने कहा, ‘सभी खाद्य पदार्थों की कीमतों में 20 से 30 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। मटन भी, जिसके लिए सरकार ने 535 रुपये प्रति किलोग्राम की दर निर्धारित की है, वह 650 रुपये प्रति किलोग्राम पर बेचा जा रहा है।’