सीएम बघेल की अपील: श्रम दिवस पर खायें बोरे-बासी

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 1 मई मजदूर दिवस के दिन प्रदेशवासियों और देश-विदेश के कोने-कोने में बसे छत्तीसगढ़ के सभी लोगों से बोरे-बासी (पका चावल जिसे पानी में डूबाकर रखना और फिर खाना) खाकर श्रम को सम्मान देने का आग्रह किया है। सीएम ने एक वीडियो संदेश भी ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने बोरे बासी की विशेषता बताई है। सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ मेहनतकश लोगों का प्रदेश है। किसान और श्रमिकों ने अपनी मेहनत से देश और प्रदेश को गढ़ा है। सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि श्रमिक व किसान भाइयों ने मजबूत कंधों में देश और प्रदेश को संभाल रखा है। हर साल इनका आभार जताने मजदूर दिवस मनाते हैं। हर छत्तीसगढिय़ा के आहार में बोरे बासी का महत्व है। हमारे श्रमिक भाइयों, किसान भाइयों और हर काम में कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाली हमारी बहनों के पसीने की हर बूंद में बासी की महक है। जब हम कहते हैं कि बटकी में बासी अउ चुटकी में नून (नमक) तो यह श्रृंगार हमें हमारी संस्कृति से जोड़ता है। डॉ. बघेल ने भी खूब कहा है- “गजब विटामिन भरे हुए हे छत्तीसगढ़ के बासी मा…”