सहारनपुर में नमाज पढऩे को लेकर बवाल: भारी फोर्स तैनात

डेस्क। यूपी के सहारनपुर में अलविदा जुमे की नमाज पढऩे के लिए सडक़ पर पहुंचे लोगों को जब नमाज पढऩे के लिए मना किया गया तो वह भडक़ गए। इसके बाद सडक़ पर जमकर बवाल हुआ। नमाज पढऩे आए लोगों ने जमकर नारेबाजी भी की। सहारनपुर में नमाज को लेकर हुए हंगामे की खबर पाकर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। नमाजियों का आक्रोश देखकर भारी मात्रा में पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है। ईद से पहले शुक्रवार को आखिरी जुमे की नमाज थी। जिसे अदा करने के लिए भारी संख्या में नमाजी सहारनपुर स्थित जामा मस्जिद पहुंचे थे। नमाजियों की तादाद ज्यादा होने के कारण कुछ लोग सडक़ पर बैठकर नमाज पढऩे चले गए। इस पर प्रशासन ने उन्हें नमाज पढऩे की मंजूरी नहीं दी। नमाज पढऩे से रोके जाने से नाराज लोगों ने बवाल खड़ा कर दिया। सडक़ पर ही लोगों ने जमकर हंगामा और नारेबाजी शुरू कर दी। मामले की जानकारी मिलते ही एसएसपी मौके पर भारी पुलिस बल के साथ पहुंच गए। पुलिस फोर्स की तैनाती के बाद स्थिति को नियंत्रण में कर लिया गया है।