मंहगाई पर सीएम बघेल का पीएम पर हमला

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने मोदी सरकार पर हमला बोला। सीएम ने कहा कि महंगाई केंद्र बढ़ा रही है और कम हमें करने को कहते हैं। यह तो पर उपदेश कुशल बहुतेरे… वाली बात है। महंगाई के मुद्दे पर केंद्र सरकार आम जनता को झांसा दे रही है। प्रधानमंत्री को देश को गुमराह नहीं करना चाहिए। सीएम भूपेश ने कहा कि प्रधानमंत्री के साथ कोरोना को लेकर बैठक हुई थी। अचानक पीएम पेट्रोल-डीजल पर बात करने लगे। भूपेश ने कहा कि पेट्रोल-डीजल पर वैट राज्य लगाते हैं। सेंट्रल एक्साइज सेंट्रल गवर्मेंट लगाती है। पिछले दो साल से सेस लगा दिए हैं। सेंट्रल एक्साइज से 42त्न राशि मिलती है, लेकिन सेस की राशि सेंट्रल गवर्मेंट को जाती है, जो राज्यों को नहीं मिलता। कुछ समय पहले सेंट्रल एक्साइज में 4 से 5 प्रतिशत टैक्स कम किए थे, लेकिन सेंट्रल ने पैसा रखा और राज्यों का हक मारा गया। छत्तीसगढ़ को 42त्न राशि कहां मिल रही है।