पटना। बहुचर्चित चारा घोटाला में सजा काट रहे आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की जेल से रिहाई का रास्ता साफ हो गया है। डोरंडा ट्रेजरी घोटाला मामले में लालू प्रसाद को जमानत मिल चुकी है। लालू प्रसाद के अधिवक्ता प्रभात कुमार ने रांची सिविल कोर्ट में बेल बॉन्ड भर दिया है। बुधवार को हाईकोर्ट से लालू यादव की जमानत का आदेश सिविल कोर्ट भेज दिया गया था। लालू के अधिवक्ता ने गुरुवार को बेल बॉन्ड भरा। रांची के बिरसा मुंडा जेल के लिए कोर्ट से लालू यादव को रिलीज करने का ऑर्डर भेजा जा चुका है। जेल से रिहा होने के बाद लालू प्रसाद यादव 30 अप्रैल को पटना आ जाएंगे। अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के जेल से रिहा होने के बाद परिवार और पार्टी के अंदर मचा घमासान क्या शांत हो पाएगा?