डेस्क। आंध्र प्रदेश में दो साल बाद विधानसभा चुनाव होने हैं लेकिन वाईएसआर कांग्रेस पार्टी चीफ और मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी ने अभी से पार्टी के नेताओं को चेतावनी दे दी है। उन्होंने कहा है कि 2024 में केवल उन्हीं नेताओं को टिकट मिलेगा जिनका स्कोर अच्छा होगा। पार्टी ने 175 में से 151 सीटों पर जीत हासिल करने का लक्ष्य रखा है। पिछले चुनाव में पार्टी ने 150 सीटें जीती थीं। बुधवार को एक बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने विधायकों से कहा कि मई से शुरू करके अगले 9 महीने तक डोर टु डोर कैंपेनिंग चलेगी और लोगों को सरकार की विकास की योजनाओं के बारे में बताना होगा। विधायकों को हर महीने कम से कम 10 गांव या वॉर्डों में जाना होगा। इसके बाद पूरा फीडबैक देना होगा। मिड टर्म कैबिनेट रिशफल के बाद जगनमोहन रेड्डी ने यह बैठक बलाई थी। बता दें कि कैबिनेट के फेरबदल में केवल आधे ही पुराने मंत्री बचे हैं। रेड्डी ने कहा कि सरकार ने अपने 95 फीसदी चुनावी वादों को पूरा कर दिया है और इसलिए कम से कम 151 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि जनता के खाते में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए 1.37 लाख करोड़ रुपये भेजे गए और इसमें कोई भी भ्रष्टाचार नहीं हुआ।