श्यामल मुखर्जी गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल महानगर गाजियाबाद द्वारा जानकी भवन रामलीला मैदान में किया श्री चंद शर्मा एमएलसी सहारनपुर मंडल का भव्य अभिनंदन समारोह जिस कार्यक्रम में गाजियाबाद के विभिन्न व्यापार मंडलों के प्रतिनिधियों ने भी शिरकत की कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीचंद शर्मा एमएलसी सहारनपुर मंडल पूर्व महापौर श्री आशु वर्मा पूर्व मंत्री एवं शहर विधायक अतुल गर्ग, राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल, महापौर श्रीमती आशा शर्मा, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मान सिंह गोस्वामी, महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान, कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष भाजपा संजीव शर्मा ने की इस अवसर पर आशु वर्मा पूर्व महापौर ने कहा कि श्रीचंद्र शर्मा बहुत ही विनम्र शालीन व्यक्ति है। वह पार्टी में तकरीबन 35 साल से सक्रिय हैं। उनका जीवन बहुत ही सादा एवं उच्च विचार से ओतप्रोत है उन्होंने कहा कि जो पूर्व में दोनों पक्षों में अज्ञान वश दुर्घटना हुई उसे दोनों पक्ष वह भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों के द्वारा आपसी सहमति से सुलझा दिया गया है जिसमें श्री चंद शर्मा जी ने अपना बड़प्पन दिखाते हुए राजू छाबड़ा को माफ किया और राजू छाबड़ा ने सभी व्यापारी प्रतिनिधियों के सामने अपने पिता तुल्य श्री चंद शर्मा जी का पैर छूकर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर अतुल गर्ग पूर्व मंत्री एवं शहर विधायक सुभाष छाबड़ा सुभाष गुप्ता मनवीर नागर ने भी अपने विचार रखे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री चंद शर्मा का एवं उनके साथ आए हुए सभी लोगों का पटका फूल माला एवं मोती की माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया और आए हुए सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया राजू छाबड़ा ने आए हुए सभी व्यापारी बंधु एवं भाजपा के शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर संजीव गुप्ता अजय गुप्ता, वेद प्रकाश खादीवाले, बालकिशन गुप्ता, अशोक भारती, प्रदीप चौधरी, राकेश भाटला, अशोक अरोड़ा, सुरेश महाजन, संजीव लाहोरिया, श्यामसुंदर भोला, रविंदर गर्ग, वरुण कुमार, विवेक गुप्ता, रघुवीर सोनी, अनूप सोनी, दीपक शर्मा, राजेंद्र तनेजा, दीपक कक्कड़, कमल कक्कड़, हरि मेहता, धर्मपाल कुकरेजा, सुनील चाचा, मनप्रीत कोहली, उदयवीर लाडी, दीपक छाबड़ा, मोंटी छाबड़ा, एसपी ओबरॉय, विकास बंसल, विपुल अग्रवाल, विनय बंसल, रोहन, अविनाश शर्मा, संजय शर्मा, लीलू जाट, अंकुश अरोड़ा, सुमित गोयल और सैकड़ों व्यापारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल मंच संचालन सौरव जायसवाल ने किया।