लोनी में अवैध गैस की रिफिलिंग: छापेमारी में 115 सिलेंडर बरामद

श्यामल मुखर्जी गाजियाबाद। छोटे सिलेंडरों की अवैध रिफिलिंग का धंधा जनपद गाजियाबाद में जोरों पर है। कभी कभार छापेमारी होती जरूर है परंतु उससे अवैध गैस की रिफिलिंग करने वालों की सेहत पर कोई असर नहीं पड़ता । एक बार फिर इसी के अंतर्गत एक बार फिर इसी के अंतर्गत जिलाधिकारी के आदेश पर तथा जो लोनी के उप जिलाधिकारी संतोष कुमार राय के निर्देश अनुसार लोनी तहसीलदार एवं लोनी आपूर्ति निरीक्षक द्वारा स्थानीय पुलिस के सहयोग से लोनी बॉर्डर स्थित राहुल गार्डन कॉलोनी में औचक छापेमारी की गई। इस छापेमारी के अंतर्गत घरेलू तथा कमर्शियल 115 सिलेंडर के अलावा रिफलिंग से संबंधित उपकरण बरामद किए गए। पुलिस तथा आपूर्ति निरीक्षक ने अभियान चलाकर एटा निवासी हिरासत में लेकर जब जैन पूछताछ की तो उसने अवैध रिफिलिंग की बात स्वीकार की। इसके साथ ही उसने अपने साथ काम करने वाले सहयोगी रविंद्र तथा जगपाल के नाम भी बताए। आरोपियों के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3 / 7 के तहत कार्यवाही के लिए संस्कृति भेजी गई है। उप जिलाधिकारी ने सख्ती से निर्देश दिया है कि छोटे एवं बड़े सिलेंडरों की अवैध रिफिलिंग के कार्य को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । बढ़ते हुए तापमान के साथ इन अवैध सिलेंडरों में दुर्घटनाओं की संभावनाएं भी प्रति वर्ष बढ़ जाया करती है। इनकी गैरकानूनी रिफिलिंग पर रोक लगाया जाना अति आवश्यक है।