श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह केवल बातें करते हैं और देश के मुसलमानों और कश्मीर के युवाओं के लिए कुछ नहीं कर रहे। मुफ्ती ने कहा कि जब मुसलमानों की रोजी रोटी पर बुलडोजर चलाया जाता है तो वह कुछ नहीं करते। जम्मू-कश्मीर के युवाओं की भूमि और रोजगार बाहरियों को दिया जा रहा है। श्रीनगर में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘हम सेक्युलर देश में रहते हैं और यहां सबसे बड़ा अल्पसंख्यक समाज मुसलमानों का है। उन्हें तोड़ा जा रहा है। उनके घरों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है। रोजी रोटी छीनी जा रही है। प्रधानमंत्री इस मामले में कुछ नहीं कर रहे।’