पीएम मोदी जा सकते हैं केदारनाथ

देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छह मई को केदारनाथ के कपाट खुलने पर आ सकते हैं। केदारनाथ पुनर्निर्माण प्रधानमंत्री मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल हैं। इस समय वहां दूसरे चरण के निर्माण कार्य किए जा रहे हैं। मोदी बाबा केदार के दर्शन के बाद पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा भी लेंगे। मुख्यमंत्री सचिवालय ने कपाट खुलने पर मोदी के आने की संभावना जताई है। उधर, मुख्यमंत्री पुष्कर धामी मंगलवार को केदारनाथ में चल रहे कार्यों का जायजा भी लेंगे। सीएम के दौरे के मद्देनजर विभागीय अफसर भी वहां के लिए रवाना हो चुके हैं। केदारनाथ धाम के कपाट खोलने को तैयारियां जोरों पर है।