ट्रक की टक्कर लगने से दो युवकों की दर्दनाक मौत

श्यामल मुखर्जी मसूरी। डासना फ्लाईओवर के समीप ट्रक की जोरदार टक्कर से निजी कंपनी में काम करने वाले दो युवकों की मौत हो गई। जब दुर्घटना की खबर पाकर पुलिस वहां पहुंची तो दोनों युवक घायल अवस्था में वहां पड़े मिले। दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां इलाज के दौरान दोनों युवकों ने दम तोड़ दिया। रात लगभग 10:00 बजे गाजियाबाद से मुरादाबाद की जा रहा था । सभी ट्रक की दिशा में जा रहे बाइक सवार दोनों युवक ट्रक की चपेट में आ गए। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक को वही छोड़ दुर्घटना स्थल से फरार हो गया। मृतकों की पहचान रोहन कटारिया निवासी गोविंदपुरम तथा ईश्वर सिंह निवासी विजय नगर के रूप में हुई है। दोनों युवक कवि नगर स्थित एक आटा मिल में कार्यरत थे। विजय मार्केट से पेमेंट उठाकर ऑफिस जमा कराने के लिए जा रहे थे तभी बीच रास्ते यह दर्दनाक हादसा हुआ ।