श्यामल मुखर्जी गाजियाबाद। ट्रेडिंग की दुनिया में इन दिनों फॉरेक्स ट्रेडिंग का नाम बाजार में जोर शोर से चल रहा है । और इतनी जोर शोर के साथ चल रहा है इसके नाम पर गोरख धंधा । 6 महीने में रकम दुगनी करने का लालच देकर 6 करोड रुपए ठगने के आरोपी को सिहानी गेट पुलिस द्वारा गिरफ्त में लिया गया है। पुराने बस अड्डे से देर रात पुलिस ने आरोपी लोकेश को गिरफ्तार किया। लोकेश हाईकोर्ट के अधिवक्ता समेत 12 लोगों से ठगी करने का आरोपी है। पीडि़तों के अनुसार लोकेश द्वारा ट्रेडिंग की शुरुआत में 10 दिन से लेकर एक 2 महीने की अवधि तक छोटे निवेश को दुगना तो किया गया परंतु बाद में पीडि़तों से बड़ी रकम निवेश करवाने के उपरांत निवेशकों का फोन उठाना बंद कर देता था। यही नहीं निवेश के पैसे वापस मांगने पर आरोपी द्वारा निवेशकों को जान से मारने की धमकी भी दी जा रही थी। सूत्रों के अनुसार आया नगर के निवासी सुबोध कुमार तथा वसुंधरा निवासी सुनील कुमार इंटरनेट पर रकम निवेश करने के तरीकों को सर्च किया गया थाजिससे उन्हें फॉरेक्स ट्रेडिंग की जानकारी मिली । इसके बाद गाजियाबाद के फॉरेक्स की एजेंसी करने वाले लोकेश से उनकी बात हुई । लोकेश ने उन्हें फॉरेक्स में निवेश करने के तमाम फायदे गिनवाते हुए 6 महीने में रकम दोगुनी करने का झांसा दिया । लोकेश के कथन अनुसार सुबोध कुमार ने सितंबर 2019 में दो लाख रुपए का निवेश किया । इसी प्रकार सुनील शर्मा ने भी फॉरेस्ट में अपने ₹200000 लगाए। उसके बाद फिर से झांसे में आकर मार्च 2020 में तक सुबोध कुमार 15लाख रुपए तथा एक करोड़ 20 लाख के बिटकॉइन ट्रांसफर कर दिए। इसी प्रकार सुनील शर्मा द्वारा एक करोड़ 75लाख रुपए ट्रांसफर किए गए। परंतु में 6 महीने पूर्ण होने के उपरांत अपने पैसे वापस मानी तो आरोपी ने उन्हें धमकाना शुरू किया।