श्यामल मुखर्जी गाजियाबाद। थाना क्षेत्र नंदराम के अंतर्गत मोरटा चौकी में शनिवार को गोदाम की छत डालते वक्त लेंटर गिरने के कारण लेबर ठेकेदार समेत छह लोग मलबे के नीचे दब गए। पुलिस ने आनन-फानन स्थानीय लोगों की सहायता से मलबे में दबे मजदूरों को बाहर निकाल कर अस्पताल में भर्ती करवाया । इलाज के दौरान इनमें से एक मजदूर की मौत हो गई। वही दो मजदूरों की हालत अब तक गंभीर बनी हुई है। पीडि़तों के परिजनों द्वारा गोदाम मालिक के खिलाफ मुकदमा दायर करवाया गया है। सूत्रों के अनुसार मोटा चौकी क्षेत्र में प्रेम एंक्लेव के भाग्य मोड निवासी आसिफ सैफी द्वारा अपने गोदाम का निर्माण करवाया जा रहा है। शनिवार को गोदाम में लेंटर डालने का काम किया जा रहा था । लेंटर डालते हुए दोपहर 2:00 बजे के आसपास अचानक शटरिंग की बल्ली टूट कर गिर गई जिसके कारण लिंटर धराशाई हो गया। मलबे में दबने के कारण न्यू सरेनी जिला रायबरेली के निवासी 27 वर्षीय धनीराम की मृत्यु हो गई जबकि जस्सीपुरा दिल्ली गेट निवासी ठेकेदार 40 वर्षीय हनीफ, गांव खेड़ा थाना बांका जिला भागलपुर बिहार निवासी 20 वर्षीय अशफाक, गली नंबर 5 आश्रम रोड नंद ग्राम निवासी 30 वर्षीय अमित तथा संजय कॉलोनी अर्थला मोहन नगर निवासी 35 वर्षीय अजय कुमार एवं शाहिद घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक यह हादसा केवल और केवल लापरवाही की वजह से हुआ है। गोदाम का लिंटर 18 फुट की ऊंचाई पर डाला जा रहा था बल्लीयों की लंबाई कम होने के कारण दो दो बल्लीया बांधकर लेंटर की शटरिंग तैयार की गई थी । लेंटर पर पड़ते हुए अत्यधिक लोड के कारण शटरिंग टूट गई जिसकी वजह से शटरिंग का ढांचा लेंटर के मलवे समेत नीचे गिर गया ।