श्यामल मुखर्जी लोनी। एक सनसनीखेज मामले में बारात में आए हुए युवक की नुकीले एवं धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई । मृतक के परिजनों द्वारा उसके ही दो साथियों पर हत्या का संदेह जताया गया है। परंतु पुलिस के अनुसार अभी तक परिजनों द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर नहीं दी गई है। सूत्रों के हवाले से दिल्ली की कन्हैया नगर कॉलोनी निवासी सूरज शुक्रवार की रात तिलक राम कॉलोनी में बारात में आया हुआ था । सूरज के बड़े भाई पवन तथा रवि के अनुसार देर रात तक इनकी सूरज की मोबाइल से बात हो रही थी। उसके बाद उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया । एक जब काफी देर तक सूरज का मोबाइल नहीं मिला तो रवि और पवन सूरत से मिलने तिलक राम कॉलोनी पहुंचे। वह सूरज एक नाली में लहूलुहान अवस्था में पड़ा हुआ मिला। बदमाशों द्वारा उसके पेट में किसी नुकीले तथा धारदार वस्तु से हमला किया गया था। परिजनों द्वारा पुलिस को तुरंत सूचना दी गई तथा उसे दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां कुछ समय उपरांत डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूरज के भाई रवि ने बताया कि जिस युवक की 12 जोड़ी आई थी उसका निमंत्रण भी सुरेश के पास नहीं था। उसके 2 साथी उसे घर से बुलाकर बारात में ले गए और रात में घर वापस छोडऩे की बात भी उन्होंने कही थी । परिजनों द्वारा इन्हीं दो युवकों पर हत्या का संदेह जाहिर किया गया है।