श्यामल मुखर्जी मोदीनगर । थाना क्षेत्र मोदीनगर की गोविंदपुर कॉलोनी में 4 दिन पहले थूक लगाकर रोटी बनाने का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसने सोशल साइट्स पर काफी सुर्खियां बटोरी थी। क्योंकि वायरल वीडियो काफी संजीदा था अचानक पुलिस तुरंत हरकत में आ गई । मामले की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है । जानकारी के अनुसार गोविंदपुरी कॉलोनी के सारा मार्ग पर आयोजित एक शादी समारोह में थूक लगाकर नान की रोटी बनाकर तंदूर में सेकने की वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हुई थी। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। परंतु इस विषय पर कोई तहरीर न प्राप्त होने पर उसे छोड़ दिया गया था। इस मामले में हिंदू युवा वाहिनी के जिला महामंत्री नीरज शर्मा ने थाने में इस संदर्भ में तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी इमरान निवासी गांव सारा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।