लोन माफिया पर कसा शिकंजा: डेढ़ करोड़ की संपत्ति कुर्क

श्यामल मुखर्जी गाजियाबाद। बहुचर्चित 400 करोड से अधिक के लोन घोटाले में नगर कोतवाली पुलिस द्वारा शनिवार को शालीमार गार्डन निवासी मुख्य आरोपी लक्ष्य तवर तथा उसके पिता अशोक कुमार की लगभग डेढ़ करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क कर ली गई । पुलिस सूत्रों की मानें तो अति शीघ्र इस गैंग से जुड़े अन्य आरोपियों की संपत्ति की कुर्की भी कर ली जाएगी । पुलिस प्रूफ क्षेत्रों में यह बताया गया है कि कवि नगर निवासी लक्ष्य तवर द्वारा विभिन्न बैंकों के अधिकारियों से सांठगांठ करके वर्ष 2012 से फर्जी दस्तावेजों के आधार पर लोन निकलवाने का धंधा प्रदान किया गया था। अब तक फर्जी दस्तावेजों के आधार पर 400 करोड़ रुपए से अधिक कार लोन घोटाले को अंजाम दे चुका है। लक्ष्य तक इधर-उधर तब तक 39 मामले पुलिस द्वारा दर्ज किए जा चुके हैं। पुलिस नक्शा व उसके पिता अशोक कुमार बर्खास्त मैनेजर रामनाथ मिश्रा लोन मैनेजर प्रियदर्शिनी कश्यप तथा लक्ष्य तवर के साथी हापुड़ के गांव सरावा निवासी वरुण त्यागी को जेल भेजा जा चुका है । इसके अलावा पुलिस द्वारा 9 सितंबर समय 12:00 से आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए गैंग के सदस्यों की संपत्ति कुर्क करने की कार्यवाही भी प्रारंभ की जा चुकी है।