श्यामल मुखर्जी गाजियाबाद। शाइनकॉक स्पोटर्स ने गिरिराज आईपीएल टी 20 क्रिकेट लीग में गिरिराज मुम्बई इंडियन को 146 रन से रौंद दिया। शाइनकॉक स्पोटर्स ने 219 रन के बाद गिरिराज मुम्बई इंडियन को 73 रन पर ही आउट कर दिया। गिरिराज क्रिकेट ग्राउंड पर हुए मैच में शाइनकॉक स्पोटर्स ने टॉस जीता व पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। राजकुमार बिश्नोई नें महज 43 गेंद पर 108 रन ठौंक डाले जिसकी मदद से टीम ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 219 रन का विशाल स्कोर बनाया। राजकुमार बिश्नोई ने 43 गेंद में आठ चौके व नौ छक्के लगाए। अरूणेश ने 48 व प्रसून दीक्षित ने 20 रन का योगदान दिया। 220 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए गिरिराज मुम्बई इंडियन 20 ओवर में 73 रन पर ही ढेर हो गया। रनमत सिंह ने 19 रन व अमल चौधरी ने 17 रन बनाए। उनके अलावा टीम का अन्य कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकडे तक नहीं पहुंच पाया। कपिल नागर ने चार, विक्रम सांगवान व प्रसून दीक्षित ने दो-दो विकेट लिए। राजकुमार बिश्नोई को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।