मन की बात: देश को मिला प्रधानमंत्री संग्रहालय

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में कहा कि प्रधानमंत्री संग्रहालय देश के लिए गर्व का विषय है, जिसका हाल ही में उद्घाटन किया गया है। पहले इसका नाम नेहरू म्यूजियम था, जो अब प्रधानमंत्री संग्रहालय में तब्दील हो गया है। पीएम मोदी ने कहा कहा, ‘देश को प्रधानमंत्री संग्रहालय मिल गया है। यह देश के आम नागरिकों के लिए खुल गया है। यह गर्व है कि बात है कि हम अपने पूर्व प्रधानमंत्रियों के योगदान को याद कर रहे हैं। यह देश के युवाओं को जोडऩे का काम कर रहा है।’ पीएम मोदी ने कहा, ‘म्यूजियम में लोग बहुत सी चीजें डोनेट कर रहे हैं और भारत की सांस्कृतिक विरासत में योगदान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोग संग्रहालयों के लिए योगदान दे रहे हैं। कोरोना काल में संग्रहालयों को डिजिटाइज करने का काम तेजी के साथ बढ़ा है। आने वाली छुट्टियों में आप सभी को अपने दोस्तों के साथ इन संग्रहालयों को देखने के लिए जाना चाहिए। पीएम नरेंद्र मोदी ने इसी महीने संग्रहालय का उद्घाटन किया था। यही नहीं उन्होंने इसका पहला टिकट भी खरीद था। पीएमओ ने इस संग्रहालय को लेकर कहा था कि यह देश के सभी पूर्व प्रधानमंत्रियों के स्मरण का स्थान है। पीएमओ ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के निर्देश के मुताबिक आजादी से अब तक बने सभी प्रधानमंत्रियों के योगदान को इसमें दर्शाया गया है। खास बात यह है कि विचारधारा से अलग हटकर इसमें प्रधानमंत्रियों के योगदान की बात की गई है।