डेस्क।चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव से लंबी मुलाकात की है। कुछ समय पहले खबरें आई थी कि केसीआर और किशोर के बीच कई बार मुलाकात हो चुकी हैं। खास बात है कि केसीआर भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ लगातार विपक्षी एकजुटता की कोशिश कर रहे हैं। कांग्रेस की विशेष टीम चाहती है कि किशोर दूसरे सियासी दलों से दूरी बना लें। इससे पहले पीके पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की अगुवाई वाली तृणमूल कांग्रेस, आंध्र प्रदेश में जगन मोहन रेड्डी की वाईएसआर कांग्रेस समेत कई पार्टियों के साथ काम कर चुके हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, पार्टी सूत्रों ने कहा कि किशोर शनिवार सुबह 9.30 बजे दिल्ली से हैदराबाद पहुंचे थे। वहां उन्होंने केसीआर और टीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामा राव से अगले चुनाव समेत कई मुद्दों पर चर्चा की है। सूत्रों ने जानकारी दी कि किशोर रविवार को प्रगति भवन में रहेंगे और रविवार को भी चर्चाओं का दौर जारी रखेंगे। खास बात है कि इस बैठक के लिए टीआरएस सुप्रीमो ने किसी और नेता को आमंत्रित नहीं किया था। चुनावी रणनीतिकार रविवार शाम या सोमवार की रात में दिल्ली के लिए रवाना हो सकते हैं। हाल ही में खबर आई थी कि किशोर के कांग्रेस में शामिल होने की संभावनाएं काफी मजबूत नजर आ रही हैं। इधर, कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की ओर से गठित समिति ने किशोर के सुझाए प्लान को लेकर अपनी रिपोर्ट शुक्रवार को दाखिल कर दी थी। पैनल के सदस्यों केसी वेणुगोपाल और प्रियंका गांधी वाड्रा ने यह रिपोर्ट सोनिया गांधी को उनके आवास पर रिपोर्ट सौंपी थी।