डीयू में प्रदर्शन से पहले लेनी होगी परमीशन

नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय ने एक नोटिस जारी कर छात्रों से अनिवार्य रूप से विरोध प्रदर्शन करने के लिए पूर्व अनुमति लेने को कहा है। पूर्व में विश्वविद्यालय ने छात्रों को परिसर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और आगामी परीक्षाओं की तैयारी पर ध्यान केंद्रित करने के लिए एक सलाह जारी की थी। डीयू की प्रॉक्टर प्रो. रजनी अब्बी ने कहा कि नवीनतम नोटिस पिछले कुछ दिनों में हुई घटनाओं को ध्यान में रखते हुए जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि एक छात्र ने बताया कि वह चार दिन से भूख हड़ताल पर है। हमें यह भी नहीं पता था। अगर छात्र को कुछ हो जाता है तो हम क्या करते। उन्होंने विरोध प्रदर्शन करने के लिए प्रॉक्टर के कार्यालय से अनुमति लेना अनिवार्य बना दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि हम किसी को अनुमति देने से इनकार नहीं करने जा रहे हैं। प्रदर्शन के दौरान बाहरी लोगों के आने और शरारत करने की संभावना है। इसलिए छात्रों की सुरक्षा के लिए यह जरूरी भी है। हम नहीं चाहते कि छात्र विश्वविद्यालय की संपत्ति को नुकसान हो। उन्होंने कहा कि न केवल विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर नोटिस पोस्ट किया गया है, बल्कि सभी छात्र संगठनों को भेजा गया है।