लखनऊ। राजधानी के दयाल रेजीडेंसी स्थित जज के मकान में केयर टेकर मोहित साहू की हत्या कर दी गई। पुरानी रंजिश में मोहित पर उसके ही छोटे भाई ने चाकू से हमला किया था। रविवार सुबह वारदात का पता चलने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार में ले लिया है। इंस्पेक्टर घनश्याम मणि त्रिपाठी के मुताबिक पटना भागलपुरर में तैनात जज शरद चंद्र श्रीवास्तव का एक मकान दयाल रेजीडेंसी हैं। जिसकी देखरेख मोहित साहू (32) करता है। वह पत्नी और बच्चों के साथ मकान में रहता है। शनिवार रात मोहित का छोटा भाई भूपेंद्र घर आया था। जहां दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। जिसके बाद मोहित कमरे में जाकर सुबह सो गया था। इस बीच मौका पाकर भूपेंद्र ने चाकू से भाई का गला रेत दिया। सुबह खून से लथपथ मोहित का शव पड़ा देख पत्नी ने पुलिस को सूचना दी थी। इंस्पेक्टर के मुताबिक शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आरोपी भूपेंद्र को हिरासत में लेते हुए उससे पूछताछ की जा रही है।