कोरोना को लेकर योगी सरकार का अलर्ट

लखनऊ। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यूपी में स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रदेश भर में कोरोना संक्रमण को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को सभी सरकारी और मेडिकल कॉलेजों को पूरी तौर पर तैयार रखने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत हर एक मेडिकल कॉलेज में एक डेडीकेटेड कोविड वार्ड इसके लिए नियत किया गया है। इसके साथ ही सरकारी अस्पतालों में केस बढऩे पर 10 फीसदी बेड आरक्षित रखने के निर्देश सीएम की ओर से दिए गए हैं। प्रदेश में शुक्रवार को 188 कोरोना के नए मामले सामने आए। प्रदेश में कुल एक्टिव केस की संख्या 1044 है। बीते 24 घंटों में 123 मरीजों ने कोरोना संक्रमण को मात दी है। गौतमबुद्ध नगर में 108, गाजियाबाद में 38 और लखनऊ में 10 नए पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। इन जिलों में सीएम ने अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। ये तीन जनपद ऐसे हैं जहां डबल डििजट में संक्रमण के मामलों की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग और चिकित्सा शिक्षा विभाग प्रदेश में सतत निगरानी कर रही है।