अयोध्या। एक युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान के तहत कोतवाली नगर पुलिस व एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने स्कूलों के ईद-गिर्द तंबाकू व गुटखा बिक्री पर प्रतिबंध के लिए शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। अब विद्यालयों के 100 गज के अंदर तंबाकू व गुटखा की बिक्री पर प्रतिबंध रहेगा। ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के प्रभारी इंस्पेक्टर सुरेन्द्र कुमार सोनकर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने स्कूलों के आस-पास दुकानों से गुटखा व तंबाकू की दुकानों को हटवाया। इसके अलावा कोतवाली नगर की महिला उपनिरीक्षक साधाना सिंह के नेतृत्व में एंटी रोमियो के तहत जीजीआईसी, गुरूनानक गल्र्स इंटर कॉलेज व अन्य स्कूलों के पास संदिग्धों से पूछताछ की गई और चेतावनी दी गई।