राणा का एलान: मातोश्री के सामने होगा हनुमान चालीसा का पाठ

मुंबई। महाराष्ट्र में लाउड स्पीकर को लेकर विवाद खत्म नहीं हुआ कि नया विवाद खड़ा हो गया है। अमरावती से सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा ने ऐलान किया है कि मातोश्री के सामने हनुमान चालीसा पढ़ेंगे। मातोश्री महाराष्ट्र के सीएम और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे का घर है। मुंबई पुलिस ने नवनीत राणा और उनके पति को धारा 149 के तहत नोटिस भेजा है। नवनीत राणा और उनके पति शुक्रवार को मुंबई पहुंच चुके हैं। मातोश्री के सामने हनुमान चालीसा पढऩे की खबर मिलने के साथ ही बड़ी संख्या में शिवसैनिक मातोश्री के अलावा मुंबई के आसपास के इलाकों में जमा होने शुरू हो गए हैं। शिवसैनिकों ने राणा दंपत्ति को चुनौती दी है कि वो मातोश्री तक पहुंच कर दिखाएं। पुलिस के मुताबिक राणा दंपत्ति खार दंपत्ति खार स्थित अपने घर में रुके हुए हैं। जोन-9 के डीसीपी मंजुनाथ सेंगे ने कानून-व्यवस्था बिगडऩे की आशंका को लेकर राणा दंपत्ति को नोटिस दिया है। पुलिस ने नोटिस में लिखा है कि अगर किसी भी तरह कानून व्यवस्था बिगड़ती है तो उसके जिम्मेदार राणा दंपत्ति होंगे।