धूप में उपवास करेंगे हरीश रावत

देहरादून। उत्तराखंड में बिजली संकट और जंगलों की आग पर कांग्रेस ने सरकार को कठघरे में किया है। गुरूवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल और पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने सरकार पर सवाल उठाए। कहा कि प्रदेश की जनता, छात्र, उद्योग जगत बिजली की कटौती की वजह से त्राहि त्राहि कर रहे हैं और सरकार आंखे मूंदे बैठी है। सरकार को जनता के दुखदर्द से कोई सरोकार नहीं है। पूर्व सीएम हरीश रावत बिजली के मुद्दे पर शुक्रवार को एक घंटे का मौन उपवास करेंगे।