मीटर पैनल तथा फर्नीचर गोदाम में भीषण आगजनी

श्यामल मुखर्जी वसुंधरा। प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी गर्मी बढऩे के साथ साथ जनपद के अन्य हिस्सों के साथ-साथ हिंडन पार के क्षेत्र में भी शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की घटनाओं में इजाफा हुआ है । वसुंधरा सेक्टर 10 में मंगलवार देर रात एक मकान के बिजली के मीटर तथा बुधवार दोपहर राजेंद्र नगर औद्योगिक क्षेत्र के फर्नीचर की दुकान में आग लगने का मामला प्रकाश में आया है। दोनों ही घटनाओं में सूचना पाकर अग्निशमन विभाग की गाडिय़ां तत्परता से घटनास्थल पर पहुंची तथा आग पर काबू पा लिया गया। जानकारी के अनुसार वसुंधरा सेक्टर 10 सी में मदर प्राइड स्कूल के समीप मकान नंबर 25 में रात लगभग 2:15 बजे मीटर पैनल में आग लग गई।आज की लपटें अत्यधिक तेज होने के कारण मकान मालिक ने तुरंत दमकल विभाग को फोन पर इसकी सूचना दी। सूचना पाते ही रात 2:18 में वसुंधरा के उस मकान के लिए अग्निशमन विभाग की ओर से गाड़ी को रवाना कर दिया गया । इसके अलावा है राजेंद्र नगर औद्योगिक क्षेत्र में सुलखान सिंह की दास कंपनी के नाम फर्नीचर का गोदाम हैजहां दोपहर को लगभग 12:00 बजे के आसपास अचानक आग लग गई । पड़ोसियों ने गोदाम में से धुआं निकलता देख एक तुरंत सुलखान सिंह को इसकी सूचना दी। अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने आकर तुरंत आग पर काबू पा लिया ।