जब बुलडोजर पर चढ़ गये ब्रिटिश पीएम बोरिस

नई दिल्ली। देश में इन दिनों बुलडोजर की काफी चर्चा हो रही है। उत्तर प्रदेश में चुनाव के दौरान भी बुलडोजर की खूब बात हो रही थी। वहीं मध्य प्रदेश में कई जगह पोस्टर पर ‘बुलडोजर मामा’ लिखा दिखायी दिया। अब ब्रिटेन के प्रधानमंत्री की वजह से भी बुलडोजर की बात होने लगी है। यूके के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन इन दिनों भारत दौरे पर हैं। गुरुवार को वह गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल केसाथ पंचमहल में जेसीबी फैक्ट्री पहुंचे थे। घूमते-घूमते वह अचानक एक बुलडोजर पर चढ़ गए। वह गुरुवार को सुबह ही भारत पहुंचे हैं। उन्होंने भारत के बड़े कारोबारी गौतम अडानी से भी मुलाकात की। अडानी ने ट्वीट किया, बोरिस जॉन्सन का स्वागत करके बहुत खुश हूं। वह पहले यूके के प्रधानमंत्री हैं जो कि गुजरात में अडानी एचक्यू का दौरा कर रहे हैं।