नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें ‘ईमानदार मुख्यमंत्री का प्रमाण पत्र’ दिया है क्योंकि केंद्रीय जांच ब्यूरो ने उनके आवास पर छापेमारी की थी और कुछ भी नहीं मिला था। दिल्ली और पंजाब में सरकार बनाने के बाद अब आम आदमी पार्टी की नजरें इस साल के अंत में होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव पर है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को कहा, “प्रधानमंत्री ने सीबीआई को मेरे आवास पर छापा मारा… अधिकारी मेरे बेडरूम में घुसे थे, लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला। आखिरकार पीएम ने मुझे ‘ईमानदार’ सीएम का प्रमाण पत्र दिया। हमारी ईमानदार सरकार है … हमने इसे दिल्ली और पंजाब में बनाया है। अब हम कर्नाटक में सरकार बनाएंगे। केजरीवाल ने दिल्ली में अपनी पार्टी और सरकार की उपलब्धियों का जोरदार समर्थन किया। उन्होंने कहा, “इस साल चार लाख छात्र निजी स्कूलों से सरकारी स्कूलों में आए। दिल्ली में दो करोड़ लोगों का इलाज मुफ्त है। पहले आठ घंटे बिजली कटौती होती थी… अब लोगों को बिना बिल के 24 घंटे बिजली मिलती है।”