नई दिल्ली। चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलों के बीच खबर है कि पीके शुक्रवार को फिर कांग्रेस नेतृत्व से मुलाकात करेंगे। पीके और कांग्रेस नेतृत्व की पिछले कुछ दिनों में कई बार मुलाकात हो चुकी है। गौरतलब है कि प्रशांत किशोर के कांग्रेस में शामिल होने की चर्चा पिछले साल से ही चल रही है। पिछले शनिवार से प्रशांत किशोर और कांग्रेस नेतृत्व कई राउंड की बैठक कर चुका है जिसको लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि पीके कभी भी कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। प्रशांत किशोर और कांग्रेस नेतृत्व के बीच हुई बैठक में शामिल कांग्रेसी नेता केसी वेणुगोपाल ने मीडिया से कहा था कि प्रशांत किशोर ने 2024 के आम चुनावों की रणनीति क को लेकर विस्तृत रिपोर्ट पेश की है। तब से लेकर अबतक कांग्रेस आलाकमना और प्रशांत किशोर के बीच कई राउंड की मीटिंग हो चुकी है। गौरतलब है कि साल 2014 के लोकसभा चुनावों में प्रशांत किशोर ने बीजेपी के रणनीतिकार के तौर पर काम किया था। उसके बाद से ही राजनीतिक पार्टियों में उनका कद बढ़ा।