तौकीर रजा बोले: धृतराष्ट्र हैं पीएम मोदी

डेस्क। कांग्रेस नेता और इस्लामिक स्कॉलर तौकीर रजा खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना धृतराष्ट्र से करके नया विवाद खड़ा कर दिया है। तौकीर रजा खान ने दिल्ली के जहांगीर पुरी में हुई बुलडोजर की कार्रवाई को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मुसलमानों पर हो रहे अत्याचार पर पीएम मोदी अंधे और बहरे बने रहते हैं तो भारत में दोबारा महाभारत होने से कोई नहीं रोक सकता। तौकीर रजा यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा- अगर मुसलमान घर से निकलकर सडक़ों पर आ गए तो उन्हें कोई रोक नहीं पाएगा। तौकीर रजा खान को पहले भी पीएम मोदी और हिंदू समाज के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है। यूपी चुनाव से ठीक पहले तौकीर रजा खान कांग्रेस में शामिल हुए थे। सीएए के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान कट्टरवादी इस्लामी धर्मगुरू तौकीर रजा खान ने पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को आंतकवादी तक कह डाला था।