विद्यार्थियों को मिले मोबाइल टेबलेट: खिले चेहरे

श्यामल मुखर्जी गाजियाबाद। एमएमएच डिग्री कॉलेज के एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक अतुल गर्ग द्वारा छात्र छात्राओं को मोबाइल एवं टेबलेट वितरित किया गया । कुल 1633 लाभार्थी छात्र छात्राओं में से बीए पाठ्यक्रम के 483, बीएससी के 453, बीकॉम के 359, फिजिकल एजुकेशन के 74 तथा एलएलबी कक्षाओं के 264 विद्यार्थियों को मोबाइल एवं लैपटॉप वितरित किए गए। इस अवसर एमएमएच कॉलेज के प्राचार्य डॉ पीयूष चौहान ने बताया कि अभी 223 विद्यार्थियों को मोबाइल वितरित होना बाकी है। आगामी बुधवार को कॉलेज परिसर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में बीए तृतीय वर्ष बीकॉम तृतीय वर्ष बीएससी फिजिकल एजुकेशन बीएससी तृतीय वर्ष एलएलबी के छात्रों को प्रदेश सरकार द्वारा जारी की गई इस योजना का लाभ मिलेगा।