यूपी में खादी का कलेवर बदलेगी योगी सरकार

लखनऊ। यूपी की योगी सरकार स्वदेशी, स्वावलंबन, स्वाभिमान और स्वरोजगार का प्रतीक माने जाने वाली खादी को जल्द ही फैशन के क्षेत्र में अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज करवाएगी। खूबियों एवं संभावनाओं से भरपूर खादी को नये कलेवर में पेश करने के लिए योगी सरकार ने कमर कस ली है। अब खादी सिर्फ कपड़ों तक ही सीमित नहीं रहेगी। खादी के कपड़ों के जरिए जूते, बैग, फैंसी पर्स आदि भी तैयार किए जाएंगे। खादी के कपड़ों को आकर्षक लुक देकर इनकी खूबसूरती निखारने की तो इस काम में योगी सरकार देश के नामचीन फ़ैशन डिजाइनरों और इससे संबंधित (निफ्ट) संस्थाओं की मदद लेगी।