नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘नफरत के बुलडोजर’ वाले बयान पर पलटवार किया है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी नफरत के बीज बो रहे हैं। इसके साथ-साथ उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि ग्रैंड ओल्ड पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी देश का नाम खराब कर रहे हैं। मीडिया से बात करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘जिसका अपना इतिहास भ्रष्टाचार और दंगों का सबूंत है, आप उससे ऐसे बयानों की उम्मीद कर सकते हैं। वह नफरत के बीच बो रहे हैं, वह देश का भला नहीं कर रहे हैं। वह केवल देश की छवि को बदनाम कर रहे हैं।’ राहुल गांधी ने देश में कोयले की कमी की बात कहते हुए कहा कि आठ साल में बड़ी-बड़ी बातें करने का नतीजा है कि सिर्फ आठ दिनों का कोयला भंडार बचा है।