भोपाल। मध्य प्रदेश में इनवेस्टमेंट को लाने के लिए अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विदेश दौरे पर जा रहे हैं। वे नौ दिन तक अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी और स्विटजरलैंड के दौरे पर रहेंगे जहां भारतीय मूल के लोगों के साथ वहां के स्थापित उद्योगपतियों के साथ मुलाकात कर प्रदेश में निवेश करने के लिए उन्हें आमंत्रित करेंगे। राज्य सरकार के एक आला अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विदेश दौरे को फाइनल किया जा रहा है। सीएम अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी और स्विटजरलैंड के दौरे पर जाएंगे जिसके लिए मई के दूसरे सप्ताह की तारीख तय की जा रही है। संभवत: 13 मई को सीएम विदेश दौरे के लिए मध्य प्रदेश से रवाना हो सकते हैं। उनके साथ विभिन्न विभागों के अधिकारियों का एक प्रतिनिधि मंडल भी जाएगा जिनके नाम अभी तय नहीं हुए हैं। इसी प्रकार विदेश दौरे में उनकी किन-किन से वहां मुलाकात होगी, उनके नाम भी तय किए जा रहे हैं।