जयपुर। कांग्रेस का तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतिन शिविर 14 से 16 मई तक झीलों की नगरी उदयपुर में होगा। शिविर के लिए कांग्रेस ने तैयारी शुरू कर दी है। शिविर में सोनिया-राहुल और प्रियंका गांधी के अलावा वरिष्ठ नेता, राज्य इकाइयों के अध्यक्ष और करीब 400 लोग शामिल होंगे। चिंतन शिविर को अंतिम रूप देने के लिए अप्रैल के अंत तक सीडब्लूसी की एक और बैठक हो सकती है। माना जा रहा है कि सीएम अशोक गहलोत एक बार फिर अप्रैल के अंत तक उदयपुर का दौरा कर सकते हैं। सीएम गहलोत हाल ही में उदयपुर का एक दौरा कर चुके हैं। दरअसल, पांच राज्यों में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस आलाकमान संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने में जुटा है। कांग्रेस के चिंतन शिविर में लगातार मिलने वाली हार की वजह तलाशने और आने वाले चुनावों की रणनीति को लेकर गहन मंथन होगा। इस शिविर में सोनिया गांधी, राहुल और प्रियंका गांधी शामिल होंगे। साथ ही कांग्रेस की वर्किंग कमेटी के सभी सदस्य भी मौजूद रहेंगे। वहीं, कई बड़े नेता इसमें शामिल होंगे। इस शिविर में उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों में मिली हार पर मंथन होगा। इसके अलावा इस साल गुजरात चुनाव और अगले साल होने वाले राजस्थान सहित 4 राज्यों में चुनाव पर फोकस रहेगा। शिविर में चुनाव की रणनीति और जिम्मेदारियों पर भी फोकस रह सकता है।