राउत बोले: लाउडस्पीकर पर बनाएं राष्ट्रीय नीति

मुंबई। शिवसेना नेता संजय राउत ने बुधवार को मांग की कि केंद्र सरकार लाउडस्पीकरों के इस्तेमाल पर एक राष्ट्रीय नीति लेकर आए और इसे पहले भाजपा शासित राज्यों में लागू करे। इस महीने की शुरुआत में मनसे प्रमुख राज ठाकरे द्वारा महाराष्ट्र में मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकरों को हटाने की मांग के बाद लाउडस्पीकरों का इस्तेमाल एक हॉट-बटन मुद्दा बन गया है। राउत ने यहां संवाददाताओं से कहा, “मेरी पार्टी की ओर से मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर एक राष्ट्रीय नीति बनाने और इसे पहले बिहार, दिल्ली और गुजरात जैसे राज्यों में लागू करने की अपील करता हूं।”