धामी बोले: गर्मी में ना हो पानी की किल्लत

देहरादून। गर्मियों में पानी का संकट न हो, इसके लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अफसरों को दो टूक निर्देश दिए। कहा कि गर्मियों में ही असल चुनौती है। इससे निपटने को सभी पुख्ता इंतजाम कर लिए जाएं। सचिवालय में मंगलवार को समीक्षा बैठक के दौरान सीएम ने कहा कि
गर्मियों में प्रदेश के किसी भी जिले में पेयजल की कमी न हो। इसके लिए उपलब्ध साधनों के साथ ही शीघ्र ही प्रत्येक जनपद को दो-दो वाटर टेंकर उपलब्ध कराये जाएं। गर्मियों में पेयजल समस्या का समाधान एक बड़ी चुनौती है। इसके लिए जल स्रोतों के पुनर्जीवन की दिशा में ठोस कार्य योजना बनाई जाए। रेन वाटर हार्वेस्टिंग की दिशा में कार्य किये जाएं। इसे वर्क कल्चर में लाना जरूरी है। जल संचय की दिशा में सबको मिलकर प्रयास करने होंगे। इसमें जन सहयोग भी जरूरी है। बैठक में मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु, अपर मुख्य सचिव आनन्द बद्र्धन, सचिव नितेश झा, अपर सचिव नितिन भदौरिया, डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट, उदयराज, एसके शर्मा, एससी पंत आदि मौजूद रहे।