बीजेपी व आप पर बरसे ओवैसी

नई दिल्ली। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने दिल्ली में हिंसा प्रभावित जहांगीरपुरी इलाके में हुए अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाने को लेकर भाजपा और आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है। ओवैसी ने जहांगीरपुरी में अतिक्रमण पर चले बुलडोजर को तुर्कमान गेट 2022 करार दिया। ओवैसी ने ट्वीट करते हुए कहा ‘तुर्कमान गेट 2022, इतिहास बताता है कि 1976 में सत्ता में बैठे लोग वर्तमान समय में अपनी ताकत गंवा बैठे हैं। बीजेपी और आम आदमी पार्टी को भी याद रखना चाहिए। शक्ति शाश्वत नहीं है।’ तुर्कमान गेट विध्यंस काफी चर्चित मामला था। जो कि कथित तौर पर राजनीतिक उत्पीडऩ और झुग्गियों में रहने वालों के नरसंहार को लेकर चर्चा में आया था।