डेस्क। हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने बीजेपी को करारा झटका दिया है। हिमाचल के 18 बीजेपी नेता आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री और हिमाचल चुनाव के इंचार्ज सत्येंद्र जैन ने आप में शामिल होने वाले सभी 18 नेताओं को पार्टी की टोपी और पटका पहनाकर उनका स्वागत किया। इस दौरान सत्येंद्र जैन ने कहा- हिमाचल प्रदेश के ये सभी नेता अरविंद केजरीवाल के विकास मॉडल से प्रभावित होकर पार्टी में आए हैं। अच्छा लग रहा है कि हिमाचल प्रदेश में कैंपेन शुरू करने के साथ ही विरोधी पार्टी के मेहनती लोग आप के विकास मॉडल से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल हो रहे हैं।