श्यामल मुखर्जी गाजियाबाद। गुरूकुल द स्कूल द्वारा बुधवार को कोविड टेस्ट कैम्प का आयोजन कराया गया। कैम्प में स्कूल के सभी शिक्षकों स्टॉफ का भी कोरोना टेस्ट हुआ और सभी की रिपोर्ट नैगेटिव आई। स्कूल के डायरेक्टर सचिन वत्स ने बताया कि स्कूल के लिए बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि है। इसी के चलते स्कूल में कोविड गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन हो रहा है। सावधानी के तौर पर बुधवार को कोविड टेस्ट कैम्प भी लगाया गया। कैम्प में सभी शिक्षकों व स्टॉफ मेम्बर का कोरोना टेस्ट कराया गया। टेस्ट में कोई भी पॉजिटिव नहीं निकला और सभी की रिपोर्ट नैगेटिव आई। बच्चों के अभिभावकों से भी सावधानी बरतने और बच्चों को बिना मास्क के बाहर ना भेजने व हाथों को बार-बार साफ कराने को कहा जा रहा है।