बिजली विभाग का अफसर बोला: 1 लाख दो तब मिलेगा कनेक्शन

लखनऊ। एक तरफ योगी सरकार आम जनमानस को भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन देने का दावा करती है वही बिजली विभाग का इंद्रलोक खंड सेस 2 भ्रष्टाचार के दलदल में डूबा नजर आता है। बात चाहे फतेहगंज सरोसा उपकेंद्र की हो जहां पर एक होटल व्यवसाई द्वारा अवैध वसूली न देने पर उपखंड अधिकारी राहुल सिंह एवं तत्कालीन अवर अभियंता राहुल चौधरी द्वारा साजिशन बिजली चोरी का आरोप लगाकर 28 लाख का जुर्माना लगाया गया। जबकि सनसिटी सिटी हंस खेड़ा सदरौना नई पुरानी काशीराम कॉलोनी बीबी खेड़ा सहित तमाम क्षेत्रों में अवैध कनेक्शन कटिया चोरी एवं व्यावसायिक इमारतों में घरेलू कनेक्शन धड़ल्ले से देखे जा सकते हैं। इसी प्रकार अवर अभियंता एवं संविदा कर्मी की जेब गर्म करने वाले बिजली चोर निरंतर कई वर्षों से अवैध कनेक्शन से पूरे घर को रोशन कर रहे हैं हीटर का प्रयोग कर रहे हैं एवं ई-रिक्शा भी चार्ज कर रहे हैं ईमानदार उपभोक्ता द्वारा शिकायत करने पर कभी स्टाफ ना होने कभी चुनाव होने एवं अन्य परिस्थितियों का हवाला देकर उन्हें समझाने का काम एवं चोरों को अभयदान दिया जाता है पुराना पारा थाने के सामने से हंस खेड़ा चुन्नू खेड़ा तक सडक़ पर बनी असंख्य व्यवसाय की इमारतों में घरेलू कनेक्शन से काम चलाया जा रहा है। दिलचस्प पहलू यह है कि इन दुकानों को किराए पर लेने वालों से व्यवसायिक दर पर किराया एवं विद्युत चार्ज वसूला जा रहा है। नियंता बहुमंजिला व्यवसायिक इमारतों अस्पतालों को अलग से ट्रांसफार्मर रखकर कनेक्शन दिए जाने का प्रावधान किया गया है परंतु इसकी धज्जियां उड़ाते हुए संबंधित अधिकारी कर्मचारी नजर आते हैं इसी प्रकार एफसीआई उप केंद्र से संबंधित बादशाह खेड़ा बुद्धेश्वर भापतामऊ आलमनगर प्रभात पुरम हैदर कैनाल के क्षेत्रों में अवर अभियंता एवं उपखंड अधिकारी की सैर पर अवैध कनेक्शन हैदर कैनाल क्षेत्र में लल्लू यादव के फार्म हाउस के पास गरीब बस्ती वासियों से कनेक्शन देने के नाम पर बड़ी धनराशि की वसूली लाइन बनाने खंबे लगाने के नाम पर अवैध वसूली तथा उसके बाद टूटी हुई 5 फुट की बांस बल्ली पर कनेक्शन दे दिया जाना भ्रष्टाचार का अकाट्य प्रमाण है अभी कुछ दिनों पूर्व भी बुद्धेश्वर मंदिर के निकट स्थित व्यवसाई कांप्लेक्स में उपभोक्ता सुदीप तिवारी द्वारा 4 किलोवाट कनेक्शन की मांग पर उपखंड अधिकारी एवं अवर अभियंता संजीव यादव द्वारा लाइन बनवाने एवं ट्रांसफार्मर रखने की बात कहीं गई उपभोक्ता द्वारा कुछ रियायत की बात करने पर उपखंड अधिकारी एवं और अभियंता द्वारा सीधे 1 लाख की अवैध वसूली मांगी गई आहत उपभोक्ता सुधीर तिवारी द्वारा उच्च अधिकारियों को शिकायती पत्र सौंपने की तैयारी है।