लखनऊ। उत्तर प्रदेश में रोडवेज बसों के किराए में इजाफे के बाद योगी सरकार ने यूटर्न ले लिया है। बुधवार को किराए में सात रुपए तक की वृद्धि किए जाने की सूचना के बाद अब परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा है कि अभी इसमें इजाफा नहीं किया गया है। हालांकि, उन्होंने यह भी दलील दी कि जब डीजल 60 रुपए लीटर था, तब जो किराया लिया जा रहा था, अब 100 रुपए लीटर होने पर भी किराया वही है। हालांकि, किराए में इजाफा नहीं किया गया है। पेट्रोल-डीजल और टोल दरों में वृद्धि के बीच यूपी में आम लोगों को उस समय बड़ा झटका लगा जब रोडवेज बसों का किराया बढऩे की भी खबर आई। साधारण बसों में 100 किलोमीटर तक एक से डेढ़ रुपये और एसी बसों में सात रुपये तक की किराए में बढ़ोतरी की जानकारी दी गई थी।